हल्द्वानी: विधायक सुमित हृदयेश के एक साल के कार्यकाल की जनता ने की सराहना…

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज जय भारत सत्याग्रह चौपाल कार्यक्रम के तहत हल्द्वानी महानगर के वार्ड 48 मल्ली बमौरी और वार्ड 59 तल्ली बमौरी में चौपाल का आयोजन किया गया। वार्ड 48 में वरिष्ठ अधिवक्ता डीडी जोशी के आवास में तथा वार्ड 49 में कांग्रेसी नेता कौशलेंद्र भट्ट के आवास पर चौपाल कार्यक्रम पूर्ण हुआ। आगे पढ़िए…

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने स्थानीय लोगों से उनका और क्षेत्र का हालचाल जाना तथा अपने एक साल के कार्यकाल का फीडबैक भी लिया। सभी ने एक स्वर से विधायक सुमित हृदयेश के एक साल के कार्यकाल के साथ-साथ हल्द्वानी के विकास के लिए उनकी सोच और योजनाओं की सराहना की। सुमित हृदयेश ने सभी से एकजुटता और आपसी सदभाव के साथ विकासमुखी सोच को लेकर जीने की बात कही। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः भीमताल झील में कूदी शिक्षिका, काठगोदाम के एक प्रतिष्ठित स्कूल में है कार्यरत…

वहीं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद बिष्ट ने कहा कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर भाजपा सरकार ने तानाशाही रवैया दिखाते हुए उनकी संसद सदस्यता रद्द की जिसकी हम सभी घोर भर्त्सना करते हैं। इस मौके पर चौपाल कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष हेम पाण्डे, पार्षद विनोद दानी, मुकुल बलुटिया, नेत्र जोशी, डीके. पंत, गीता बहुगुणा, कमला तिवाड़ी, योगेश कबड़वाल, सौरभ भट्ट, जीवन बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *