हल्द्वानीः स्कूटी सवार युवतियों को बचाने के चक्कर में रामपुर रोड निवासी ट्रैक्टर चालक की मौत…

खबर शेयर करें

Haldwani News: अपने ही ट्रैक्टर के नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार चांदनी चौक घुड़दौड़ा, देवलचौड़ निवासी 42 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र मोहन सिंह आज दोपहर अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था। तभी सामने से आ रहे स्कूटी वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और इस हादसे में प्रेम सिंह ट्रैक्टर के नीचे दब गया और बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आगे पढ़िए…

बताया जाता है कि प्रेम सिंह एक ट्रैक्टर के मालिक हैं और गौला में रेता उठान का काम करते थे। रोज की तरह वह मंगलवार को ट्रैक्टर लेकर घर वापस लौट रहे थे। वह अभी गन्ना सेंटर के पास बजवालपुर पहुंचे थे कि तभी अचानक सामने से स्कूटी सवार दो युवतियां आ गईं। युवतियों के बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर का पहिया सड़क से नीचे उतर गया और ट्रैक्टर सीधा दीवार से जा टकराया। टक्कर के बाद प्रेम उछल कर ट्रैक्टर से गिर गए और ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गए। इस हादसे में युवतियां तो बाल-बाल बच गईं, लेकिन प्रेम की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: देर रात रामपुर रोड पर भिड़े बाइक और स्कूटी सवार, एक की मौत तीन घायल...

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *