हल्द्वानीः शहर के 28 बच्चों ने लिखी रोचक कहानिंया, नोबिलिटी ऑफ थॉट्स पुस्तक का हुआ विमोचन…

Haldwani News: ट्विन विन के संस्थापक वैभव पांडे लगातार नये रचनाओं को खोज रहे है। अब शहर के 28 बच्चों द्वारा लिखी पुस्तक नोबिलिटी ऑफ थॉट्स लेकर आए हैं। आज इस पुस्तक का विमोचन किया गया। जिसमें कहानी लिखने वाले बच्चों के परिवार समेत कई लोग शामिल हुए। आज के दौर में जहां बच्चे मोबाइल पर बिजी होकर कंप्यूटर गेम के अलावा सोशल मीडिया पर व्यस्त है। ऐसे में दौर में ट्विन विन ने बच्चों को रूचि को जगाकर उन्हें रचनकार बनाया है। आगे पढ़िए…
नोबिलिटी ऑफ थॉट्स नाम से आयी पुस्तक में 28 कहानिंया शामिल है, जो 28 बच्चों ने लिखी है। ट्विन विन के संस्थापक वैभव पांडे का कहना है कि पिछले छह महीने से बच्चे इस किताब को सफल बनाने का प्रयास कर रहे थे। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लायी और आज सबके बीच यह पुस्तक पहुंच गई। छोटे रचनाओं ने अपनी पसंद के हिसाब से उन विषयों पर कहानियां लिखी जो उन्हें पसंद है। उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए लिखना बेहद जरूरी है। लेखक और शिक्षाविद वैभव पांडे के मार्गदर्शन में यह पुस्तक बनकर तैयार हुई। यह किताब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कई जगह उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में कहानियां इतनी रोचक है कि पाठक इनसे एकदम बंध जाएंगे। आगे पढ़िए…
सीईओ अंशुल वशिष्ट ने बताया कि लिखने से पर्सनैलिटी डेवलपमेंट का होना जरूरी होता है। अगर किसी युवा में लिखने की कला आ जाए तो वह अपने समय का सही इस्तेमाल करना भी सीख जाता है। हम भी अपनी संस्था के माध्यम से बच्चों को स्मार्ट लर्निंग की उपयोगिता के बारे में बताते रहते हैं। इस दौरान आये लोगों और अभिभावकों ने पुस्तक की जमकर तारीफ की।आगे पढ़िए…
किताब विमोचन के मौके पर अरव कवात्रा, आराध्या कवात्रा, आत्रा ट्रेसिया, अविक टिक्कू, देववर्धन अग्रवाल, एकांश काराकोटी, हरगुर्बानी कौर, हर्षल कुमार, जून, इष्टपाल सिंह, काव्या प्रताप सिंह, काव्यांश क्वीरा, महिका खंडेलवाल, नलिन तिवारी, नवलिका वर्मा, पार्थ प्रिया तिवारी, सानिध्य पांडेय, शोभित अमीन, श्रेययांशी दत्ता, सिद्धांत पाठक,ताशी भट्ट, वृंदा सिंह, याशिका, यशोवर्धन अग्रवाल, यशवी उप्रेती, यथार्थ सिंह क्वीरा, नयशा वर्मा, समृद्धि सिंह मौजूद रहे।










