CBSE Result 2023: 10वीं 12वीं में DPS के छात्रों का दबदबा, 12वी में हेमांग व 10वी में पृथ्वी प्रथम…

खबर शेयर करें

CBSE Result 2023: आज सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। डीपीएस रामपुर रोड कक्षा 12वीं तथा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत- प्रतिशत रहा।

12वीं परीक्षा में पहला स्थान हेमांग जोशी 95.4% , दूसरा स्थान श्रिया पांडे 94.4%, तीसरा स्थान पर समृद्धि सारस्वत 94.2% अंक प्राप्त किए जबकि 10वीं परीक्षा में पहला स्थान पृथ्वी सिंह कन्याल 98.8%, दूसरा स्थान आदि बंसल 98.8%, तीसरा स्थान सुयश गुर्रानी 96.4%, चौथा स्थान अभय नारायण सिंह 96.2%, पाँचवा स्थान वर्तिका शर्मा 95.2%, छठा स्थान श्रेयस उपाध्याय 95.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने अभिभावकों व क्षेत्र का नाम रोशन किया है l

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: PCS-J प्री परीक्षा का परिणाम बदला, देखिए नया कट ऑफ मार्क्स की पूरी लिस्ट...

इस मौके पर विद्यालय के प्रो.वाइसचेयरमैन विवेक अग्रवाल व प्रधानाचार्या रंजना शाही, अध्यापक गण सहित समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों की सफलता के लिए बधाईयाँ एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *