Uttarakhand: स्वास्थ्य विभाग में बंपर तबादले, कई जिलों के CMO बदले
Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल कर छह जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) को बदल दिया। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, चंपावत, बागेश्वर और टिहरी जिले में नए सीएमओ की तैनाती की गई है।
सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने शुक्रवार को तबादला आदेश जारी किए। स्वास्थ्य विभाग में 21 अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक और वरिष्ठ चिकित्साधिकारियों के तबादले किए गए। डॉ. राजकेश पांडे को प्रभारी सीएमओ चमोली, डॉ. विजय सिंह प्रभारी सीएमओ रुद्रप्रयाग, डॉ. देवेश चौहान को प्रभारी सीएमओ चंपावत, डॉ. कुमार आदित्य को प्रभारी सीएमओ बागेश्वर, डा. हरीश पंत को सीएमओ नैनीताल, डॉ. श्याम विजय को प्रभारी सीएमओ टिहरी, डॉ. आरके सिंह को प्रभारी सीएमओ हरिद्वार और डाॅ. भागेंद्र सिंह रावत को प्रभारी सीएमओ उत्तरकाशी बनाया गया।
जिला चिकित्सालय हरिद्वार में तैनात डॉ. चंद्र प्रकाश त्रिपाठी को प्रभारी निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय, डाॅ. हरीश चंद्र मर्तोलिया को महानिदेशालय में तैनात किया गया। डाॅ. तरुण कुमार टम्टा को प्रमुख अधीक्षक बीडी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल, डाॅ. कमलेश कुमार पांडे को प्रमुख अधीक्षक उप जिला चिकित्सालय हल्द्वानी, डाॅ. राजीव सिंह पाल को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल कोरोनेशन देहरादून, डाॅ. प्रेम पोखरियाल को प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी बनाया गया।
डाॅ. अनुराग धनिक को प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल गोपेश्वर, डाॅ. सुनीता चुफाल को प्रशिक्षण केंद्र चंदरनगर, डॉ. केके अग्रवाल को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल रुद्रपुर, डॉ. मधु जैन को प्रभारी निदेशक एनएचएम, डॉ. दीपा रूपाली को प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल टिहरी, डाॅ. मनीष दत्त को मुख्य परामर्शदाता जिला अस्पताल हरिद्वार, डाॅ. विजयेश भारद्वाज को प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक हरिद्वार बनाया गया।