Big News: यहां बोलेरो में पकड़े 95 हजार, दिल्ली का निवासी है चालक

Haldwani News: आदर्श आचार संहिता लागू होने से साथ ही वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग।की जा रही है।
SST टीम द्वारा नया गाँव पर चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK-04AJ-1427 बुलेरो स्वामी आदित्य अमर पुत्र सुशील प्रकाश निवासी अशोका निकेतन दिल्ली ईस्ट के वाहन से कुल 95000 रुपये बरामद किये गए। उसके पास से इस बारे में कोई जानकारी व प्रमाण नहीं दे पाया। जिसके बाद धनराशि जमा कर आवश्यक कार्यवाही की गई।