भीमतालः जंगल में मिली युवक की लाश, चारा लेने गई महिलाओं ने दी सूचना

खबर शेयर करें

Bhimtal News: शुक्रवार को धानाचूली के जंगल में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिलाओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मुक्तेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ जांच शुरू कर दी है। मृत के सिर पर चोट के निशान देखकर ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: करन माहरा ने भाजपा पर साधा निशाना, ललित जोशी ने किया तीखा प्रहार

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को धानाचूली के जंगल में कुछ महिलाएं मवेशियों के लिए चारा लेने गई थीं। मुख्य सड़क से करीब 200 मीटर नीचे घने जंगल में एक शव संदिग्ध हालात में पड़ा दिखाई दिया। उन्होंने इसकी सूचना मुक्तेश्वर पुलिस को दी। सूचना पर भीमताल सीओ सुमित पांडे और मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष कमित जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। साथ ही युवक के बारे में जानकारी जुटाई, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी घटना स्थल बुलाया। टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं। जिसे लेकर लोगों ने हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है। सीओ सुमित पांडे ने बताया कि आसपास के थाने में दर्ज गुमशुदगी की जांच की जा रही है। बताया कि मृतक के सिर पर जो चोट के निशान दिख रहे हैं, उससे अंदेशा लग रहा है कि, युवक सड़क से नीचे गिर गया हो। हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।