बागेश्वरः कैलाश न्यूरो सेंटर ने गरूड़ में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, मरीजों की उमड़ी भीड़
Garud News: आज स्व. केडी पाण्डे रामलीला मैदान गरूड़ में कैलाश न्यूरो सेंटर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के मरीजों की जांच की गई। आगे पढ़िए…
शिविर में कैलाश न्यूरो सेंटर के चिकित्सक लक्ष्मीकांत जोशी द्वारा 210 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें मरीजों कीे निःशुल्क जांच ब्लड प्रेशर, शुगर तथा नसों की जांच की गईं और उन्हें परामर्श दिया गया। इस मौके पर शिविर में सेंटर के मैंनेजर दीपा कार्की, पीआरओ दयाल टम्टा, रोहित चन्द्र, बबलू नेगी जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष, लक्ष्मी दत्त पांडे नगर अध्यक्ष गरूड़, जीवन चन्द्र दुबे समाजसेवी, कैलाश जोशी और रोहित चन्द्र पांडे मौजूद रहे।