अल्मोड़ाः (बड़ी खबर)- सोमेश्वर में बारिश का तांडव, कई घरों में घुसा मलबा, सड़क बनी नदी
Somewshwar News: एक ओर शहर में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं आज पहाड़ों में बादल जमकर बरसे है। साथ ही बादलों ने तबाही भी मचाई है। इस वक्त की बड़ी खबर अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर से आ रही है। जहां सोमेश्वर कौसानी मार्ग पर बारिश ने तबाई मचाई है। सोमेश्वर में इस समय बादल जमकर बरसे है। चनौदा के बाद बारिश ने तबाही मचाई है। बारिश का पानी कई घरों में घुसने के साथ ही सड़क में आ गया। जिमसें कई गाड़ियां फंस गई है। घरों में मलबा घुसा है। फिलहाल बारिश जारी है। कोई जनहानि की खबर नहीं है।