अल्मोड़ाः (बड़ी खबर)- धूं-धूं कर BSNL कार्यालय में लगी आग, सर्वर रूम जला…

खबर शेयर करें

Almora News: सोमवार देर रात अल्मोड़ा में स्थित बीएसएनएल कार्यालय में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल के दो वाहनों ने आग बुझाई। बताया जा रहा है कि आग से सर्वर रूम पूरी तरह से जल गया है। इसके चलते बीएसएनएल की चार जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आगे पढ़िये…

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश परगाईं ने बताया कि रात करीब 11 बजे सूचना पर दमकल की टीम तत्काल भेज दी गई थी। आग कैसे लगी इसका पता अभी नहीं लग सका है। दमकल के दो वाहनों ने घंटेभर की मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani News: DPS में मनाया किन्डरगार्टन ग्रेजुएशन डे, बच्चों ने मोहा मन

फाइबर रूम और सर्वर जलने की सूचना है। आग के बाद से ही क्षेत्र में लगभग सभी नेटवर्क प्रदाताओं की संचार व्यवस्था ठप हो गई है। दमकल विभाग के अनुसार विगत जून 2020 में भी इसी कार्यालय में आग लगी थी। तभ चार जिलों की सेवाएं ठप हो गई थीं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page