हल्द्वानी: पार्षद प्रीति आर्या के कार्यालय में इंडियन बैंक द्वारा खोले गए जीरो बैलेंस खाते

खबर शेयर करें

Haldwani News: राजेन्द्र नगर वार्ड पार्षद प्रीति आर्या के कार्यालय में इंडियन बैंक द्वारा 42 लोगों के जीरो बैलेंस के खाते खोले गए। यह पहल क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई। कार्यक्रम के दौरान पार्षद प्रीति आर्या ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य वार्ड के प्रत्येक नागरिक को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः नशे में पति ने पत्नी का सिर फर्श पर पटककर मार डाला, आरोपी फरार

इस अवसर पर युवा नेता हेमन्त साहू ने भी जनता को संबोधित किया और कहा कि बैंकिंग सेवाओं से जुड़ने से नागरिकों को कई सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि बैंकिंग व्यवस्था से जुड़कर लोग प्रधानमंत्री जन धन योजना, पेंशन योजनाएं और अन्य सरकारी लाभों का आसानी से लाभ उठा सकते हैं।

Ad

बैंक के प्रतिनिधि सूरज बाल्मीकि, अमन कुमार, रोशनी बनो और रेखा आर्या ने उपस्थित लोगों को जीरो बैलेंस खाते के फायदे और बैंकिंग सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना है ताकि वे डिजिटल भुगतान, सब्सिडी और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे और बैंक के इस कदम की सराहना की। पार्षद प्रीति आर्या ने इंडियन बैंक के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी क्षेत्र के लोगों के लिए इसी तरह के जनकल्याणकारी कार्य जारी रहेंगे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।