WPL Final 2024: RCB ने रचा इतिहास, दूसरी बार टूटा दिल्ली का दिल
WPL 2024 Final DC vs RCB W महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 में रविवार को नया चैंपियन मिला। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली को 8 विकेट से हराकर फाइनल मुकाबला जीता। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन बना बनाए थे जिसे आरसीबी ने 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। दिल्ली का दूसरी बार भी चैंपियन बनने का सपना टूट गया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग 2024 फाइनल में (WPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ जीत हासिल की। टूर्नामेंट जीतने पर आरसीबी पर पैसों की बारिश हो गई। वहीं, दिल्ली के हाथ 3 करोड़ रुपये लगे। आरसीबी की ही दो खिलाड़ियों ने पर्पल और ऑरेंज कैप जीती।
फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। दिल्ली कैपिटल्स ने धांसू शुरुआत करते हुए बिना किसी नुकसान के 64 रन बना लिए थे, लेकिन फिर उसके अगले 49 रन के अंतर में सभी 10 विकेट गिर गए।
दिल्ली कैपिटल्स को शेफाली वर्मा (44) और कप्तान मेग लेनिंग (23) ने 64 रन की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन फिर सोफी मोलिनेक्स के एक ओवर ने पूरी बाजी पलट दी। सोफी ने तीन बल्लेबाज ( शेफाली, जेमिमा और एलिस कैप्सी) को पवेलियन भेजा। फाइनल मैच में श्रेयांका पाटिल और सोफी मोलिनेक्स की शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली की पारी 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई। श्रेयंका पाटिल ने चार विकेट लिया। आरसीबी को जीत के लिए 114 रन का लक्ष्य मिला।