Weather News: उत्तराखंड में मौसम बदलेगा, दो दिन बारिश और बर्फबारी के आसार

Uttarakhand Weather Update:उत्तराखंड में रविवार से मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम विज्ञानियों ने 8 और 9 दिसंबर को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जताया है। इसके कारण प्रदेश में तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड बढ़ेगी।
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है। यह बदलाव 8 दिसंबर की दोपहर बाद शुरू होगा। तेज गर्जना और हवाओं के साथ प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
हालांकि, 10 दिसंबर के बाद मौसम फिर से शुष्क हो जाएगा। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी। इससे पहाड़ी और मैदानी दोनों क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं।