Weather News: ओ हिमा हयू पड़ो पहाड़ा, उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी

खबर शेयर करें

Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है, और राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में इस सीजन का पहला हिमपात दर्ज किया गया है। बदरीनाथ, केदारनाथ समेत चारधाम और आसपास की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। इसके असर से निचले क्षेत्रों में ठंडी हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी है।

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी आंशिक से लेकर पूर्ण रूप से बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में और गिरावट हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राज्य में करीब दो महीने बाद बारिश और बर्फबारी के आसार बने हैं। इसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। मौसम के इस बदलाव से ठंड बढ़ने की संभावना है, और पहाड़ी इलाकों में ठिठुरन और भी बढ़ सकती है। स्थानीय लोग और श्रद्धालु सावधानी बरतते हुए गर्म कपड़ों का उपयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: DPS हल्द्वानी ने प्रज्ज्वलित की वार्षिक खेल प्रतिभा की लौ

रविवार को सुबह से ही पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडराते रहे। इसके साथ ही पहाड़ से मैदान तक दिनभर हल्की धूप के बीच हवाएं चलती रहीं। जिससे ठिठुरन महसूस की गई। शाम को ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी का सिलसिला शुरू हुआ। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल, लोखंडी, सुक्की टाप, औली समेत अन्य चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इस दौरान निचले क्षेत्रों में सर्द हवाएं चलने से कड़ाके की ठंड महसूस की जाने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (बड़ी खबर)- बरेली रोड पर बाइक और ट्रक की भिड़ंत, बाइक सवार की दर्दनाक मौत

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिससे ज्यादातर क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं। चोटियों पर हिमपात की सूचना है।  जिससे ज्यादातर क्षेत्रों में पारे में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने की आशंका है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।