Weather News: उत्तराखंड में बदला मौसम, इन जिलों में ठंडी हवाओं के साथ बारिश के आसार

Uttrakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। पहाड़ी इलाकों में ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने पहले ही शनिवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की संभावना जताई थी।
आज सुबह से ही प्रदेश में बदले मौसम ने ठंड का अहसास कराया। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, देहरादून के ऊंचाई वाले क्षेत्रों समेत उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, राज्य के कुछ जिलों में मौसम साफ बना हुआ है।
