Uttarakhand: आज तीन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में वर्षा का सिलसिला धीमा पड़ गया है। ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडराने के साथ हल्की बूंदाबांदी हो रही है। हालांकि, कहीं-कहीं अब भी तीव्र वर्षा के दौर हो रहे हैं। आज भी तीन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार हैं। मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह तक दून के कुछ क्षेत्रों और मसूरी में भारी वर्षा हुई।