उत्तराखंड: (शाबास भुला)- रानीखेत के राहुल ने जीता बॉडीबिल्डिंग में गोल्ड, आप भी दीजिए बधाई
Ranikhet News: आज पहाड़ के युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है। खासकर खेलों में पहाड़ के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। अब विगत 2 अक्टूबर को उत्तराखंड स्टेट लेवल की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में राहुल मेहरा ने गोल्ड मेडल जीता है।
बता दे कि बुधवार को पंतनगर के नगला जवाहर नगर में हुई थी, प्रतियोगिता में रानीखेत के महराखोला गांव निवासी राहुल मेहरा ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।वर्तमान में वह रूद्रपुर रहते हैं। राहुल ने 85 kg वेट कैटेगिरी वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। विजेता बनने पर उन्हें 10 हजार का चैक प्रदान किया गया। बेटे की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।