उत्तराखंडः (वीडियो वायरल)- हैप्पी बर्थडे के जोश में कर दी चार राउंड हवाई फायरिंग, अब ढूढ़ रही पुलिस



Dineshpur News: आज के दौर में लोग अपने जन्मदिन की पार्टियां अलग-अलग अंदाज में मना रहे है। ऐसे में आये दिन या तो लोग पर्यटक स्थलों पर जाकर मौज मस्ती करते है या फिर घर पर ही डीजे की धुन में थिरकते है। कभी-कभी जोश में वह होश भी खो बैठते है। ऐसा ही एक मामला दिनेशपुर में सामने आया है। जहां जन्मदिन की पार्टी में रिवाल्वर से चार राउंड फायरिंग कर दी। वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया। जिसके बाद एक्शन में आयी पुलिस ने जांच शुरू कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। आगे पढ़े…

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिले में इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ। घटना काशीपुर रोड सन सिटी होटल पप्पू ढाबे के पास की बताई जा रही है। जहां तीन-चार युवक जन्मदिन की पार्टी मना रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि इसमें एक युवक के हाथ में रिवाल्वर है और वह हैप्पी बर्थडे कहते हुए रिवाल्वर से चार राउंड फायर कर रहा है। आगे पढ़े…
जिसके बाद यह वीडियो पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की गई। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि इस दौरान फायरिंग करने वाले युवक की पहचान दिनेशपुर नेता नगर निवासी मनमोहन सिंह बल पुत्र जगवीर सिंह बल के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।



