उत्तराखंडः प्रेमी सलमान से ऊधमसिंह नगर में हत्या कर लाश हरिद्वार में फेंकी, ऐसे हुआ खुलासा

खबर शेयर करें

हरिद्वार। श्यामपुर क्षेत्र में हाईवे किनारे अधजली हालत में मिली महिला की लाश के रहस्य से आखिरकार पर्दा उठ गया है। हरिद्वार पुलिस और सीआईयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतका सीमा खातून के प्रेमी सलमान और उसकी महिला साथी मेहरुन्निशा को गिरफ्तार किया है।

एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने शुक्रवार को मायापुर स्थित एसपी सिटी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि मृतका सीमा खातून और आरोपी सलमान के बीच प्रेम संबंध थे। लेकिन सलमान किसी और से शादी करना चाहता था, जिससे सीमा नाराज थी और दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था।

झगड़े के बाद ट्रक में की गला दबाकर हत्या

17 अक्तूबर की शाम दोनों के बीच ट्रक के अंदर झगड़ा इतना बढ़ गया कि सलमान ने अपनी साथी मेहरुन्निशा की मदद से सीमा का गला दबाकर हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए दोनों ने शव को ट्रक में रखकर हरिद्वार लाकर श्यामपुर क्षेत्र के एक खाली प्लॉट में डीजल डालकर जला दिया।

जांच में 400 से अधिक वाहनों के फुटेज खंगाले

18 अक्तूबर को ग्राम गाजीवाली के पास हाईवे किनारे महिला का अधजला शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सीओ सिटी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्यामपुर के नेतृत्व में कई टीमें गठित की गईं। जांच टीमों ने करीब 300 से 400 वाहनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और एएनपीआर कैमरों की मदद से एक सफेद कंटेनर ट्रक को संदिग्ध पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रजत जयंती वर्ष पर पंतनगर में किसानों का महाकुंभ, मुख्यमंत्री ने किया प्रगतिशील कृषकों का सम्मान

उधमसिंह नगर तक पहुंचे सुराग

सुराग मिलने पर टीम उधमसिंह नगर पहुंची, जहां सीमा खातून की गुमशुदगी दर्ज थी। पुलिस ने उस महिला को हिरासत में लिया जिसे मृतका के साथ आखिरी बार देखा गया था। पूछताछ में महिला मेहरुन्निशा ने हत्या की बात स्वीकार कर ली और पूरी वारदात बताई। उसने बताया कि सीमा ने पहले उसके बेटे को एनडीपीएस मामले में जेल भिजवाया था, जिससे वह रंजिश रखती थी। इसी वजह से उसने सलमान की मदद की।

दोनों आरोपी गिरफ्तार, ट्रक और डीजल का जरीकेन बरामद

पुलिस ने 23 अक्तूबर की रात श्यामपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान आरोपी सलमान पुत्र घसीटा खां निवासी मझरा लक्ष्मीपुर, काशीपुर (उधमसिंह नगर) को गिरफ्तार किया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त ट्रक और डीजल का जरीकेन बरामद हुआ। आरोपी महिला मेहरुन्निशा पत्नी स्व. नासिर (53) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: आँचल उत्तराखण्ड का स्वाद, आँचल दूध के साथ” थीम पर साइकिल रेस का आयोजन

खुलासे में इन पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका

हत्याकांड के खुलासे में सीआईयू हरिद्वार और थाना श्यामपुर की संयुक्त टीम की बड़ी भूमिका रही। टीम में निरीक्षक नरेन्द्र सिंह विष्ट (प्रभारी सीआईयू), मनोज शर्मा (थानाध्यक्ष श्यामपुर), उपनिरीक्षक गगन मैठाणी, नवीन चौहान, हेडकांस्टेबल मनमोहन सिंह, देशराज और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।