उत्तराखंडः पहाड़ में मौसम ने बदली करवट, इन जिलों में हुई ओलावृष्टि…
Weather Uttarakhand : सोमवार को एक बार फिर प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। जिसके बाद मुनस्यारी और बागेश्वर जिले के लीती क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि और भारी बारिस हुई। ओलावृष्टि से फल और सब्जी को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। फलों के पेड़ों में लगे बौर भी गिर गए हैं। आगे पढ़िए…
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पहाड़ी जिलो में पांच दिन हल्की से मध्यम बारिश और अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। पहाड़ी जिलों में गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी संभावना है।