उत्तराखंड: इस जिले में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.5 से कांपी धरती

Uttarakhand News: दिल्ली और बिहार के बाद अब उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। शुक्रवार शाम 7:16 बजे धारचूला क्षेत्र में हल्के भूकंप के कंपन दर्ज किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई।
भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश नेपाल के छापरी क्षेत्र में स्थित था। हल्की तीव्रता होने के कारण भूकंप के झटकों से किसी बड़े नुकसान की कोई खबर अब तक सामने नहीं आई है। जिला आपदा प्रबंधन पिथौरागढ़ ने पुष्टि की है कि भूकंप के कारण किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति को नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

हाल ही में उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। दिल्ली और बिहार में भी इससे पहले कंपन दर्ज किए गए थे। उत्तराखंड का पहाड़ी इलाका भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है, जहां समय-समय पर हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, भूकंप के हल्के झटकों को भी गंभीरता से लेने की जरूरत होती है। यह भविष्य में आने वाले किसी बड़े भूकंप की चेतावनी भी हो सकते हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को सूचित करने की अपील की है।