उत्तराखंड: आज अल्मोड़ा में पुलिस ने बदला ट्रैफिक प्लान, हल्द्वानी से कौसानी, रानीखेत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जाने वाले पढ़ ले खबर…

खबर शेयर करें

Almora News: अल्मोड़ा में वीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत आज अल्मोड़ा शहर का यातायात निम्नानुसार ट्रैफिक प्लान निर्धारित किया गया है।
डायवर्जन प्लान-
1- हल्द्वानी से पिथौरागढ़/कौसानी/रानीखेत/बागेश्वर/ताकुला जाने वाले भारी/हल्के वाहन बेस तिराहा- करबला-धारानौला-एनटीडी- शैलबैण्ड- लक्ष्मेश्वर होते हुए जायेंगे।
2- पिथौरागढ़/कौसानी/रानीखेत/ताकुला से हल्द्वानी जाने वाले भारी/हल्के वाहन लक्ष्मेश्वर-एनटीडी-धारानौला- करबला होते हुए जायेंगे।
3- हल्द्वानी से नगर अल्मोड़ा आने वाले हल्के वाहन बेस तिराहा- करबला तिराहा से नगर अल्मोड़ा में प्रवेश करेंगे।
4- हल्द्वानी से अल्मोड़ा आने वाले भारी वाहन केवल रात्रि 20.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे के मध्य नगर अल्मोड़ा में प्रवेश/निकासी करेंगे।
5- दन्या/लमगड़ा से नगर अल्मोड़ा आने वाले वाहन पूर्व की तरह ही अल्मोड़ा में प्रवेश करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ग्रीनवूडस ग्लोबल स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता, अतिथियों ने बढ़ाया बच्चों का हौंसला

पार्किग व्यवस्था-
1- स्थानीय टैक्सी/निजी वाहन पूर्व की भाँति चलने वाले वाहनों की पार्किग बहुद्देश्यीय भवन शिखर तिराहा, नगर पालिका पार्किंग में ही की जायेगी, अन्यत्र सड़को पर कही भी वाहन खड़े नही होंगे।
2- पार्किंग व्यवस्था रघुनाथ सिटी माँल- पिथौरागढ़- चम्पावत- दन्या- लमगड़ा से आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहन रघुनाथ सिटी माल में पार्किंग किये जायेंगे।
3- एस0एस0जे मिडिल गेट पार्किग बाँलीबाल ग्राउंड-
उक्त पार्किग स्थल मंत्रीगण/विधायक गण/अध्यक्षगण/वीआईपी आदि के वाहन पार्क होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  GK 2024: पढ़िए सामान्य गणित के 10 सवालों के प्रश्न उत्तर

4-सिमकनी ग्राउंड पार्किग स्थल-
1- हल्द्वानी /नैनीताल से आने वाले समस्त कार्यकर्ताओं के वाहन बस/कार बेस तिराहा होते हुए सिमकनी ग्राउण्ड में पार्क होंगे।
2- बागेश्वर/कौसानी/रानीखेत से आने वाले समस्त कार्यकर्ताओं के वाहन बस/कार पाण्डेखोला लोअर माल रोड होते हुए सिमकनी ग्राउण्ड में पार्क होंगे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।