उत्तराखंड corona update-आज देहरादून मिले 500 से अधिक मरीज प्रदेश में फूटा कोरोना बम
देहरादून- आज उत्तराखंड में फिर कोरोना ने कहर बरपाया ।प्रदेश में आज 1109 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वही 5 कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की मौत हुई। आज सबसे ज्यादा मामले देहरादून में 509 और हरिद्वार में 308 कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि नैनीताल में 113 और उधमसिंह नगर में 84 पॉजिटिव मिले। जिसके बाद अब राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 104711हुई। वही राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1741हुई।