उत्तराखंडः पहाड़ में सात फेरों के बाद अचानक हुई दूल्हे की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां…

खबर शेयर करें

Ranikhet News: विवाह की खुशियां मातम में बदल गई जब फेरे के तुरंत बाद दूल्हे की मौत हो गई। शादी की शहनाई में कोहराम मच गया। इस हृदय विदारक घटना से दुल्हन पक्ष में दुःख पसरा है।

रानीखेत स्थित शिव मंदिर सभागार में आज सुबह से ही श्रीधर गंज मुहल्ला निवासी दुल्हन की शादी की तैयारियां चल रही थीं। परिजन रिश्तेदार जुटे हुए थे,माहौल में खुशियां तारी थीं।दोपहर‌ वक्त बैंड -बाजे नाचते गाते बरातियों के साथ बरात भी दरवाजे पर पहुंची ,विवाह की सारी रस्में हुई ।सात फेरे पूर्ण होने के बाद उपस्थित जनों ने तालियां बजाईं लेकिन अचानक धडा़म से दूल्हा फर्श पर गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  Big News: मंत्री रेखा आर्या ने इस महिला पर दर्ज कराया मुकदमा, पढ़िए पूरा मामला

दूल्हे को तुरंत स्थानीय एस एस श्रीवास्तव हास्पिटल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया गया है। बताया गया है कि बरात हल्द्वानी से आई थी। दूल्हा समीर उपाध्याय मैट्रिक्स हास्पिटल में कार्यरत था। इधर इस हादसे के बाद शादी का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। दुल्हन तीन बहिनों में सबसे बड़ी थी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।