Uttarakhand: अभिनेत्री विद्या बालन को भाया लोकगायक रमेश बाबू का कुमांऊनी गीत, भेजा खास वीडियो
Kumauni Song Jaimala: उत्तराखंड के सुपरस्टार लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी ने एक बार फिर बड़ा धमाका करते हुए दर्शकों को दिल जीता है। वह अपने नये कुमांऊनी गीत जयमाला को लेकर इनों खूब सुर्खियां बंटोरे हुए है। इस गीत की दिवानगी इस बात से देखी जा सकती है कि दो दिन में यह 70 हजार से लोगों तक पहुंच चुका है। लोग उनके इस अंदाज और गीत को बेहद पसंद कर रहे है। इससे पहले उनके गोपुली गीत ने उन्हें बड़ी पहचान दिलायी। अब बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने भी उनके इस गीत की तारीफ करते हुए एक वीडियो जारा किया। जिसके बाद यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विद्या बालन ने की गाने की तारीफ
जी हां बॉलीवुड की तर्ज में सुपरस्टार लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी साल में गीने चुने गीत लाते है, लेकिन वह शानदार, जानदार और लोकप्रिय होते है। इस बार फिर वह जयमाला लेकर आये है। यह गीत रिलीज होने के बाद इतनी तेजी से वायरल हुआ कि गीत की तारीफ करते हुए अभिनेत्री विद्या बालन भी पीछे नहीं हटी। उन्होंने इस गीत के लिए रमेश बाबू गोस्वामी को शुभकामनाएं देते हुए गीत की तारीफ में एक वीडियो भी जारी किया। इस गीत को गिरीश जीना ने लिखा है, म्यूजिक यमनजीत मंगौली ने दिया है। गीत में भावना कांडपाल और अजय सौलंकी ने अभिनय किया है। देखिए विद्या बालन का वीडियों संदेश…
पिता गोपाल बाबू की विरासत को बढ़ाया आगे
लोकगायक रमेशबाबू गोस्वामी ने अपने पिता को याद करते हुए बताया कि उनके पिता सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी एक गायक के साथ-साथ लेखक, उद्घोषक निबंधकार, रचनाकार, साहित्यकार भी रहे। उन्होंने अपनी गायकी से समूचे उत्तराखंड के साथ ही विश्व में अपनी पहचान बनाई। अपनी गायकी से उत्तराखंड का नाम रोशन कि या। उन्होंने ऐसे दौर में अपनी गायकी वह उत्तराखंड के संगीत को पहचान दिलाई जब संचार का कोई साधन होता था, ना ऐसे वाद्य यंत्र होते थे। बता दें कि आज लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी अपने पिता की विरासत को संभालते हुए आगे बढ़ रहे है। जिन्होंने अपने गायकी से बड़ा मुकाम हासिल किया है। वह सैकड़ों गीतों में अपनी आवाज दे चुके है। देखिए पूरा गीत…
चैनल ने पूरे किये 93 हजार से ऊपर सब्सक्राइब
गोपाल बाबू गोस्वामी ने अपने सुरों से सभी के दिलों में राज किया। बात के युवा उनके गीतों को गा रहे है। उनके सभी गीत सुपरहिट रहे। उन्हीं गीतों में से कुछ गीत नीचे लिखे है जो आज भी लोगों के दिलों पर राज किये हुए है। उनके गीत कैले बाजे मुरुली, हाय तेरी रुमाला, बेडू पाको बारो मासा, घुघुती ना बासा, हिमालय को ऊंचा डाना, काली गंगा को कैलो पाणि, जय मैया दुर्गा भवानी, ओ भिना कसिके जानू, रूपसा रमोती, निकाटू झुगराली बाजा जैसे गीतों से उन्होंने समाज को जागरूक करने का काम कि या। इसके अलावा नारी वेदना से लेकर प्रकृति सौंदर्य, जन समस्या तक को अपनी गायकी से अपनी लेखनी से लोगों को जागरूक किया। उनके चैनल को अभी तक 93 हजार से ऊपर लोग सब्सक्राइब कर चुके है।