उत्तराखंडः यहां लड़कियों के बीच चले लाठी-डंडे, वीडियो हुई वायरल..

Roorki News: अक्सर आने लड़कियों में झगड़े की खबरें सुनीं होगी। अब खबर रूड़की से है। जहां देर रात रुड़की टॉकीज के पास एक होटल के बाहर लड़कियों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में एक लड़की दूसरी लड़की पर बुरी तरह डंडे बरसा रही है।
खबर है कि शनिवार की देर रात 8-10 लड़कियां एक होटल से निकली थीं। जहां लड़कियों में कहासुनी हो गई और सड़क पर पहुंचते ही मारपीट शुरू हो गई। किसी ने इसकी वीडियो बना ली और वायरल कर दी। वायरल वीडियो में एक लड़की ने दूसरी लड़की को पकड़ रखा है और तीसरी लड़की डंडे बरसा रही है। जिसके बाद लड़की सड़क पर गिर जाती है। मौके पर भीड़ जमा हो जाती है। जिस पर लड़कियां वहां से एक दूसरे को धमकी देती हुई निकल जाती है। इस पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।



