SOMESHWAR NEWS: अब सोमेश्वर बाजार में मिलेंगे हर तरह की गाड़ियों के पार्ट्स, खुल गया R.S. LUBRICANT’S


SOMESHWAR NEWS: सोमेश्वर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब आपको हर तरह की गाड़ियों के पार्ट्स, फ्यूल ऑयल समेत अन्य कामों के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि अब आपके जरूरत का सामान सोमेश्वर बाजार में उपलब्ध है। शुक्रवार को नाम से प्रतिष्ठान की शुरूआत हो चुकी है। जहां से वाहन स्वामी अपनी जरूरत का सामान ले सकते है।

इस मौकेे पर प्रतिष्ठान का शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष भाजपा राजेंद्र सिंह कैड़ा द्वारा किया गया। प्रतिष्ठान स्वामी विक्की शाह नेे बताया कि सोमेश्वर क्षेत्र में वाहन स्वामियों की बढ़ती मांग को देखते हुए उन्होंने यह उन्होंने यह फैसला लिया। उनके यहां गाड़ियों का फ्यूल, पार्टस समेत होल सेल, रिटेल का कार्य किया जाता है। हर तरह के वाहनों के पार्ट्स उनके यहां उपलब्ध है। उनका प्रतिष्ठान नाम ने रानीखेत रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास स्थित है।

आज शुभारंभ के अवसर पर सोमेश्वर विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, मंडल अध्यक्ष भाजपा खडक़ सिंह नेगी,महामंत्री चंदन बिष्ट,उमेश मेहरा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, पवन जोशी, नारायण बोरा, कमल कैड़ा, शंकर मेहरा, प्रकाश भंडारी, ललित दोसाद, गणेश मेहरा, ललित कैड़ा,अन्नू कैड़ा समेत कई ग्रामवासी मौजूद रहे।






