92 रन पर RCB हुई ढेर, 11 साल पुराना दीपिका पादुकोण का ट्वीट हुआ वायरल…

खबर शेयर करें

IPL UPDATE 2021: एक बार फिर आईपीएल का खुमार शुरू हो चुका है। ऐसे में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB ने आइपीएल सीजन 14 के यूएई लेग को शुरू किया है, क्योंकि उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स KKR के हाथों 9 विकेट से बड़ी हार का सामना झेलना पड़ा। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी केवल 92 रन पर आल आउट हो गई। आरसीबी की हार के बाद बालीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का एक 11 साल पुराना ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Ind vs Eng: T20 में इस धुरंधर ऑलराउंडर को बनाया टीम इंडिया का उपकप्तान, शमी की हुई वापसी
TWEET DEEPIKA PADUKON

वर्ष 2010 में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रायल्स मैच के दौरान आरसीबी ने राजस्थान को सिर्फ 92 रन पर ढेर कर दिया था तब दीपिका पादुकोण ने ट्विटर पर राजस्थान रायल्स को ट्रोल किया था। अब उसी ट्वीट के कारण उनके मजे लिए जा रहे हैं। तब ट्वीट किया था 92 !! क्या यह भी कोई स्कोर है ! आरसीबी जाने का रास्ता! पूरे रास्ते आप लोगों के साथ। इसके हर सेकेंड को लाइव देखना! उस दौरान कुंबले के नेतृत्व में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उस मैच को 10 विकेट से जीत लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  Ind vs Eng: T20 में इस धुरंधर ऑलराउंडर को बनाया टीम इंडिया का उपकप्तान, शमी की हुई वापसी

सोमवार को रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के 92 रन पर आउट होते ही 2010 के इसी मैच के ट्वीट को वायरल किया जा रहा है, क्योंकि सोमवार को आरसीबी की टीम भी 92 रन पर ढेर हो गई। पहले चरण में अपने 7 मैचों में से 5 में मैच जीतने वाली आरसीबी की टीम केकेआर के खिलाफ 92 रन बना सकी और मुकाबला 9 विकेट से हार गई।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।