रानीखेतः लोक कलाकारों ने शादी समारोह में मचाई धूम, नंदलाल और विनोद आर्य के गीतों पर झूमा पूरा गांव…
Ranikhet News: लोकगायक नंदलाल आर्य और विनोद आर्य ने महतगांव स्थित नैनवाल चेक में एक विवाह समारोह में अपने गीतों से धूम मचा दी। उनके गीतों पर लोग जमकर थिरके। नैनवाल चेक निवासी गोपाल राम की बेटी हेमलता की शादी की हल्दी रस्म चल रही थी। शादी को खास बनाने के लिए उन्होंने लोक कलाकारों को आमंत्रित किया था। जिसमें लोकगायक नंदलाल आर्य और विनोद आर्य पहुंचे। आगे पढ़िए…
देर रात तक चले कार्यक्रम में नंदलाल और विनोद आर्य ने अपने गीतों से संमा बांध दिया। पूरा गांव लोक कलाकारों के गीतों पर झूम उठा। इस दौरान उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया। लोगों के कलाकारांे की जमकर तारीफ की। इस मौके पर महेश राम, हरीश राम, जीवन आर्य, चंदन आर्य, खीमानंद आर्य, श्याम आर्य समेत कई रिश्तेदार मौजूद रहे।