अल्मोड़ा: ढ़ाई लाख की स्मैक के साथ पहाड़ में निहाल सिद्दिकी गिरफ्तार

Almora News:अल्मोड़ा पुलिस ने लोधिया बैरियर के पास चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी निहाल सिद्दिकी 27 वर्ष, निवासी जोशीखोली, राजपुरा, जिला अल्मोड़ा, के कब्जे से 8.38 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत 2,51,400 बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-चोरगलिया रोड पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, तीन बच्चों समेत 6 घायल
कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा की गई चेकिंग के दौरान आरोपी को संदेह के आधार पर रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह यह स्मैक हल्द्वानी से ला रहा था और ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था।

निहाल सिद्दिकी पहले भी कई मामलों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ अल्मोड़ा और बनभूलपुरा में चार मामले दर्ज है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है। पुलिस तस्करी के नेटवर्क की जांच में जुट गई है।