नैनीताल: नैनी झील में मिली पीएम मोदी के साथ योग करने वाली बच्ची की मां की लाश, परिवार में मचा कोहराम

खबर शेयर करें

Nainital News: आज सुबह नैनीझील मेें लाश मिलने से सनसनी फैल गई। एक सप्ताह में लगातार दूसरी लाश मिलने से पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया। गुरुवार सुबह मार्निंग वॉक पर निकले लोगों ने मल्लीताल नयना देवी मंदिर के निकट झील में शव देखा तो सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली के एसएसआई दीपक बिष्ट, एसआई हरीश कोरंगा व अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और शव को झील से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त की गई तो शव की पहचान महिला की शिनाख्त कमला पत्नी किशन गिरी के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि कमला की तीन बेटियों में सबसे छोटी दीपा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी के साथ नेशनल ओलंपियाड में दिल्ली में हिस्सा लिया था। कमला का पति किशन महाधिवक्ता कार्यालय में माली हैं। पुलिस के अनुसार कमला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। कल वह बेटियों के साथ बाजार दवा लेने गई थी। बेटियों को तल्लीताल छोडऩे के बाद मल्लीताल गई थी लेकिन नहीं लौटी। रातभर कमला के पति किशन उसकी तलाश करते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, हल्द्वानी की लैब में दो मरीजों में मिला H3N2 Influenza वायरस...

शव मिलने के बाद जब वह मोर्चरी पहुंचा तो पत्नी के मरने की खबर मिली। वहीं जीजीआईसी की प्रधानाचार्या सावित्री दुग्ताल के अनुसार दीपा को दो शिक्षिका के साथ मोर्चरी भेजा गया है। मां के शव को देख बच्चियां रोने लगीं। पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है।

Ad
Ad
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *