उत्तराखंड:(शाबास भुला)- बागेश्वर के कल्पेश का राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग के लिए हुआ चयन, आप भी दीजिए बधाई

खबर शेयर करें

Haldwani News:बिहार के नालंदा जनपद स्थित कल्याण बीघा हरनौत शूटिंग रेंज में आयोजित 26वीं अखिल भारतीय शूटिंग चैम्पियनशिप 2024 में उत्तराखंड के प्रतिभाशाली पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में 400 में से 359 अंक अर्जित कर राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया है। अब कल्पेश दिसंबर माह में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। यदि दिल्ली में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा, तो वह अंतरराष्ट्रीय पिस्टल प्रतियोगिता के लिए भारतीय खिलाड़ियों के ट्रायल में भाग लेने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, किसके सिर सजेगा ताज, पढ़िए रहिए पहाड़ प्रभात

पिछले वर्ष, मात्र 12 वर्ष की आयु में भी कल्पेश ने राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन कुछ अंकों से राष्ट्रीय टीम ट्रायल में जगह बनाने से चूक गए थे। वर्तमान में देहरादून निवासी 13 वर्षीय कल्पेश मूल रूप से उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के ग्राम भतौड़ा के रहने वाले हैं। वह पूर्व राज्य मंत्री और भाजपा नेता भूपेश उपाध्याय के पुत्र हैं। कल्पेश ने मात्र 9 वर्ष की आयु में पिस्टल शूटिंग खेलना शुरू किया और तब से उन्होंने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल सहित अनेक पुरस्कार जीते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः(बड़ी खबर)- राजपुरा वार्ड 12 से प्रीति ने मारा मैदान, पति हेमंत साहू की सामाजिक पकड़ आयी काम

पिस्टल शूटिंग के प्रति उनकी गहरी रुचि और उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उनके परिवार ने उनके अभ्यास और प्रशिक्षण के लिए ओलंपिक मानकों के अनुरूप एक शूटिंग रेंज का निर्माण कर उन्हें उनके 9वें जन्मदिन पर उपहार स्वरूप भेंट किया। इस रेंज में विश्व स्तरीय शूटिंग विशेषज्ञों की देखरेख में उनका प्रशिक्षण हुआ।

कल्पेश ने अपनी पिस्टल शूटिंग की शुरुआत विश्वविख्यात निशानेबाज पद्मश्री जसपाल राणा के मार्गदर्शन में की। वर्तमान में वह BSF की शूटिंग टीम के पूर्व कोच और मध्य प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज पवन परिहार के निर्देशन में अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-नगर निगम के वार्डों में किसकी जीत, देखिए अपने वार्ड का रिजल्ट

कल्पेश की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्या, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।