IPL 2021-शिष्य के जाल में फंस गए गुरु, पृथ्वी शिखर ने कर दिया चित्त

खबर शेयर करें

Ipl 2021- अपने पहले मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में पहली बार खेल रही दिल्ली टीम ने तीन बार के खिताब चैंपियन कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम को 7 विकेट से हरा दिया। इस तरह गुरु को शिष्य ने पहले ही मैच में धूल चटा दी। आश्चर्य की बात है कि पंत ने ही विजयी चौका भी जड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी 38 वें राष्ट्रीय खेल अपडेट: फुटबॉल में तमिलनाडु ने सिक्किम को 6-0 से रौंदा

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए सुरेश रैना की हाफ सेंचुरी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में बैटिंग करने उतरी दिल्ली को पृथ्वी साव और शिखर धवन ने जबरदस्त शुरुआत दी। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 13.3 ओवरों में 138 रन ठोक डाले। पृथ्वी साव ने 38 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 72 रन बनाए तो शिखर धवन ने 54 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 85 रन कूट डाले। विकेट के पीछे खड़े महेंद्र सिंह धोनी देखते रह गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी 38 वें राष्ट्रीय खेल अपडेट: फुटबॉल में तमिलनाडु ने सिक्किम को 6-0 से रौंदा

ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है। दिल्ली ने अपने पहले मैच में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से शिकस्त देकर दो अंक हासिल कर लिए। दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन दोनों ने अर्धशतक जड़े और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।