Indian Idol 12: फिनाले एपिसोड (Indian Idol 12 finale) में भी नजर नहीं आएंगी नेहा कक्कड़, ये है शो से गायब होने की वजह

खबर शेयर करें

Indian Idol 12 finale 2021: नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) जो पिछले काफी समय से (indian idol 12) ‘इंडियन आइडल 12’ से दूर हैं क्या वह शो के फिनाले में नजर आएंगी? कोरोना महामारी के कारण जब महाराष्ट्र में हर तरह की शूटिंग पर बैन लगा और (indian idol 12) ‘इंडियन आइडल’ की टीम शूट के लिए दमन गई तो नेहा ने वहां जाने से मना कर दिया था।

गायिका और जज नेहा कक्कड़ मुंबई में बढ़ते लॉकडाउन के कारण दमन शिफ्ट किया गया, तब उन्होंने खुद को शो से अलग कर लिया था। नेहा कक्कड़ ने एक या दो एपिसोड दमन जाकर भी शूट किए लेकिन इसके बाद उनकी बहन सोनू कक्कड़ उनकी जगह पर रियलिटी शो की जज बनी।

neha kakkar indian idol

अब इंडियन आइडल 12 (indian idol 12) जल्द खत्म होने वाला है। ऐसे में खबर है कि नेहा कक्कड़ शो के फिनाले एपिसोड में भी नजर नहीं आएंगी। सूत्रों की माने तो नेहा इंडियन आइडल 12 (indian idol 12) पिछले कई सीजन से जज कर रही है और वह ब्रेक लेना चाहती हैंस उन्होंने पिछले कई वर्षों से इस शो पर कड़ी मेहनत की और बहुत कुछ कमायास अब वह अपने पति रोहनप्रीत के साथ समय बिताना चाहती हैं।

भले ही अब शो की शूटिंग मुंबई में क्यों ना हो रही हो। सोनू कक्कड़ ने उनकी जगह ले ली है और वह शो के अंत तक बनी रहेगी। हालांकि खबर की पुष्टि किसी ने नहीं की है। बता दे कि इस शो (indian idol 12) को अभी हिमेश रेशमिया सोनू कक्कड़ और अनु मलिक जज कर रहे हैं। शो को होस्ट आदित्य नारायण कर रहे हैं जबकि शो में अभी तक धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, नीतू सिंह, कुमार सानू, उदित नारायण और आशा भोसले, जैकी शोर्प जैसे कलाकार विशेष अतिथि के तौर पर आकर जा चुके हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।