हल्द्वानी: गढ़वाली और कुमाऊनी रिश्तों पर आधारित फिल्म “गढ़ कुमौ” का पोस्टर हुआ लॉन्च

खबर शेयर करें

Haldwani News: उत्तराखंड की बहुप्रतीक्षित गढ़वाली और कुमाऊनी भाषाओं में बनी फिल्म “गढ़ कुमौ” का पोस्टर आज हल्द्वानी के एक स्थानीय रेस्टोरेंट में अनावरण किया गया। इस मौके पर फिल्म के लेखक और निर्देशक अनुज जोशी ने फिल्म के उद्देश्यों और कहानी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

अनुज जोशी ने बताया कि “गढ़ कुमौ” उत्तराखंड के दो प्रमुख पहाड़ी क्षेत्रों, गढ़वाल और कुमाऊं, के बीच सामाजिक और ऐतिहासिक संबंधों पर आधारित एक सामाजिक पारिवारिक फिल्म है। फिल्म उन दोनों क्षेत्रों के बीच सदियों से चली आ रही कड़वाहट और कथित वैमनस्य को सामने लाने और उसे पिघलाने का प्रयास करती है। “गढ़ कुमौ” उत्तराखंड के सिनेमा को नई दिशा देने वाला एक साहसिक प्रयास है, जो गढ़वाल और कुमाऊं के बीच के संबंधों को एक सकारात्मक और सुंदर संदेश के साथ पेश करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने धर्मपत्नी डॉ. गीतिका बल्यूटिया के साथ किया मतदान

फिल्म में यह दिखाया गया है कि गढ़वाल और कुमाऊं के समाजों में सांस्कृतिक, भाषाई, और जीवनशैली के स्तर पर कई समानताएं हैं। खानपान और रहन-सहन से लेकर ऐतिहासिक परंपराएं तक, दोनों क्षेत्रों का गहरा जुड़ाव है। इसके साथ ही, फिल्म में रोमांस, ट्रेजडी, और हास्य का अनोखा संगम पेश किया गया है। फिल्म के कथानक में जहां रोमांच और भावनाओं का समावेश है, वहीं गढ़वाली और कुमाउनी परिवारों की चुहल दर्शकों को गुदगुदाने का वादा करती है। फिल्म में रोमांटिक गाने और आकर्षक संगीत भी शामिल हैं, जो इसकी कहानी को और रोचक बनाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-कल सुबह 8 बजे से होगी मतगणना, ऐसे मिलेगी हर पल की अपडेट

गढ़वाली सिनेमा में हर साल करीब 20 फिल्में बनती हैं, लेकिन कुमाउनी सिनेमा में इसका योगदान बेहद कम है। “गढ़ कुमौ” फिल्म से कुमाउनी सिनेमा के लिए बेहतर भविष्य की उम्मीद जगती है। “गढ़ कुमौ” 13 दिसंबर को हल्द्वानी के वॉकवे मॉल और देहरादून के सेंन्त्रियो मॉल में रिलीज होगी। फिल्म में आधे कलाकार गढ़वाल से और आधे कुमाऊं से हैं। मुख्य भूमिकाओं में कुमाऊं की लोकप्रिय अभिनेत्री अंकिता परिहार और गढ़वाल के मशहूर अभिनेता संजू सिलोड़ी हैं। सहायक भूमिकाओं में अनिल शर्मा, राजीव शर्मा, राकेश गौड़, मोहन जोशी, गंभीर जायरा, और आशा पांडे शामिल हैं। फिल्म का निर्माण हरित अग्रवाल ने किया है, जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी अनुज जोशी ने निभाई है, जो इससे पहले कई प्रसिद्ध उत्तराखंडी फिल्मों और धारावाहिक “कसौटी जिंदगी की” का निर्देशन कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-इस जिले में सुबह-सुबह लगे भूकंप के झटकें, नींद में थे लोग

पोस्टर लॉन्च के अवसर पर फिल्म के प्रमुख कलाकार और निर्माता, जिनमें राजीव कुमार शर्मा, मोहन जोशी, अनिल शर्मा, सुमित खरबंदा, अंकिता परिहार, मनोज बोरा, अंकित चौधरी, कुमार हर्षित, और आशा पांडे शामिल थे, ने कार्यक्रम को खास बना दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।