हल्द्वानी: गढ़वाली और कुमाऊनी रिश्तों पर आधारित फिल्म “गढ़ कुमौ” का पोस्टर हुआ लॉन्च
Haldwani News: उत्तराखंड की बहुप्रतीक्षित गढ़वाली और कुमाऊनी भाषाओं में बनी फिल्म “गढ़ कुमौ” का पोस्टर आज हल्द्वानी के एक स्थानीय रेस्टोरेंट में अनावरण किया गया। इस मौके पर फिल्म के लेखक और निर्देशक अनुज जोशी ने फिल्म के उद्देश्यों और कहानी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
अनुज जोशी ने बताया कि “गढ़ कुमौ” उत्तराखंड के दो प्रमुख पहाड़ी क्षेत्रों, गढ़वाल और कुमाऊं, के बीच सामाजिक और ऐतिहासिक संबंधों पर आधारित एक सामाजिक पारिवारिक फिल्म है। फिल्म उन दोनों क्षेत्रों के बीच सदियों से चली आ रही कड़वाहट और कथित वैमनस्य को सामने लाने और उसे पिघलाने का प्रयास करती है। “गढ़ कुमौ” उत्तराखंड के सिनेमा को नई दिशा देने वाला एक साहसिक प्रयास है, जो गढ़वाल और कुमाऊं के बीच के संबंधों को एक सकारात्मक और सुंदर संदेश के साथ पेश करेगा।
फिल्म में यह दिखाया गया है कि गढ़वाल और कुमाऊं के समाजों में सांस्कृतिक, भाषाई, और जीवनशैली के स्तर पर कई समानताएं हैं। खानपान और रहन-सहन से लेकर ऐतिहासिक परंपराएं तक, दोनों क्षेत्रों का गहरा जुड़ाव है। इसके साथ ही, फिल्म में रोमांस, ट्रेजडी, और हास्य का अनोखा संगम पेश किया गया है। फिल्म के कथानक में जहां रोमांच और भावनाओं का समावेश है, वहीं गढ़वाली और कुमाउनी परिवारों की चुहल दर्शकों को गुदगुदाने का वादा करती है। फिल्म में रोमांटिक गाने और आकर्षक संगीत भी शामिल हैं, जो इसकी कहानी को और रोचक बनाते हैं।
गढ़वाली सिनेमा में हर साल करीब 20 फिल्में बनती हैं, लेकिन कुमाउनी सिनेमा में इसका योगदान बेहद कम है। “गढ़ कुमौ” फिल्म से कुमाउनी सिनेमा के लिए बेहतर भविष्य की उम्मीद जगती है। “गढ़ कुमौ” 13 दिसंबर को हल्द्वानी के वॉकवे मॉल और देहरादून के सेंन्त्रियो मॉल में रिलीज होगी। फिल्म में आधे कलाकार गढ़वाल से और आधे कुमाऊं से हैं। मुख्य भूमिकाओं में कुमाऊं की लोकप्रिय अभिनेत्री अंकिता परिहार और गढ़वाल के मशहूर अभिनेता संजू सिलोड़ी हैं। सहायक भूमिकाओं में अनिल शर्मा, राजीव शर्मा, राकेश गौड़, मोहन जोशी, गंभीर जायरा, और आशा पांडे शामिल हैं। फिल्म का निर्माण हरित अग्रवाल ने किया है, जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी अनुज जोशी ने निभाई है, जो इससे पहले कई प्रसिद्ध उत्तराखंडी फिल्मों और धारावाहिक “कसौटी जिंदगी की” का निर्देशन कर चुके हैं।
पोस्टर लॉन्च के अवसर पर फिल्म के प्रमुख कलाकार और निर्माता, जिनमें राजीव कुमार शर्मा, मोहन जोशी, अनिल शर्मा, सुमित खरबंदा, अंकिता परिहार, मनोज बोरा, अंकित चौधरी, कुमार हर्षित, और आशा पांडे शामिल थे, ने कार्यक्रम को खास बना दिया।