India vs England: भारत ने 50 साल बाद अंग्रेजों से जीता Oval में टेस्ट, बुमराह ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

खबर शेयर करें

India vs England, 4th Test: भारत ने इंग्लैंड को द ओवल (Kennington Oval, London) में खेले गए चौथे टेस्ट में 157 रन से मात दी। इसी के साथ टीम इंडिया ने 5 मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से लीड बना ली है। भारत ने ओवल में अब तक महज 2 टेस्ट मैच ही जीते हैं । इससे पहले उसने अगस्त 1971 में इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी थी, जिसके 50 साल बाद भारत को इस मैदान पर टेस्ट जीत हासिल हुई है।

यह भी पढ़ें 👉   चहल की पत्नी धनश्री ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरे कैरेक्टर पर उठाए गए

इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने गेंद से कहर बरपाया और इंग्लैंड की पूरी टीम को 215 रनों पर समेट दिया। टीम इंडिया की ओर से उमेश यादव ने सबसे अधिक तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि बुमराह और जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए। इससे पहले भारत ने दूसरी इनिंग में रोहित शर्मा की 127 और चेतेश्वर पुजारा की 61 रनों की पारी की बदलौत 466 रन बनाए थे। 

यह भी पढ़ें 👉   चहल की पत्नी धनश्री ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरे कैरेक्टर पर उठाए गए

जसप्रीत बुमराह भारत के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने सिर्फ 24 मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनसे पहले भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बतौर तेज गेंदबाज कपिल देव (25) के नाम पर दर्ज था। कपिल के बाद इरफान पठान (28), मोहम्मद शमी (29) और जवागल श्रीनाथ (30) के नाम आते हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।