Health Tips: बार-बार प्यास लगना किन बीमारियों का लक्षण है?

Health Tips: गर्मी का मौसम है. इस मौसम में प्यास बहुत लगती है, लेकिन यदि पानी पीने के बाद भी आपसी प्यास नहीं मिटती और बार-बार प्यास लगती है तो यह कई गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है. गर्मी में डिहाइड्रेशन होना आम बात है. लेकिन, बार-बार प्यास लगना और प्यास का न मिटना गंभीर बात है. प्यास नहीं मिटने पर आप बहुत ज्यादा पानी पी सकते हैं, जिससे भी कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.
गर्मी के मौसम में शरीर को पानी की ज्यादा जरूरत होती है. यदि आप शरीर की जरूरत को पूरा नहीं करते हैं तो डिहाइड्रेशन हो सकता है. जिसके कारण कई और गंभीर बीमारियां आपको घेर सकती है. यदि आप पर्याप्त पानी पी रहे हैं और इसके बाद भी आपको बार-बार प्यास लग रही है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए. बार-बार प्यास लगने के पीछे मधुमेह. एनीमिया और किडनी से जुड़ी बीमारी भी हो सकती है.

यदि आपको बार-बार प्यास लग रही है और पानी के अलावा अन्य पेय पदार्थ लेने से भी प्यास नहीं बुझ रही तो डायबिटीज का खतरा हो सकता है. डायबिटीज के मरीज की यदि शुगर बढ़ जाती है तब भी बार-बार प्यास लगती है. बार-बार प्यास लग रही है तो डायबिटीज की जांच जरूर करवाएं.
खून की कमी
यदि शरीर में खून की कमी होती है तब भी बार-बार प्यास लगती है. रक्त की कमी होने पर ऊतकों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती. इससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है और बार-बार प्यास लगती है. बार-बार पानी पीने से भी प्यास बुझने का आभास नहीं होता.
थायराइड की समस्या
थायराइड ग्लैंड के ज्यादा एक्टिव होने पर भी बार-बार प्यास लगती है. इससे भी शरीर में पानी की कमी हो जाती है और बार-बार पानी पीने की इच्छा होती है. इस स्थिति कोहाइपरथायरायडिज्म कहा जाता है.
दवाओं का प्रभाव
कुछ दवाओं के प्रभाव के चलते भी शरीर में पानी की कमी हो जाती है और बार-बार प्यास लगती है. यदि आपको बार-बार प्यास लग रही है और पानी पीने पर भी नहीं बुझ रही तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें. डॉक्टर आपकी जांच करवाने के बाद इसका सही कारण पता लगाकर उपचार करेंगे















