हल्द्वानीः रिलीज हुआ पत्रकार जीवन राज का लिखा ये झोड़ा-चांचरी, लोकगायिका बबीता देवी और नंदकिशोर ने दी है आवाज…

खबर शेयर करें

Haldwani News: उत्तराखंड की लोक विधा में झोड़ा-चांचरी और न्योली सबसे पुराने लोकसंगीत में आते है। झोड़ा-चांचरी को आज भी कई लोकगायक जिंदा रखे हुए है। अब आज एक झोड़ा-चांचरी “दिल्ली बटी” आज रिलीज हुआ है। जिसेे न्यौली की सुप्रसिद्ध लोकगायिका बबीता देवी और नंदकिशोर पांडे ने गाया है। जबकि इसे पत्रकार जीवन राज ने लिखा है। जो अभी तक कई गीत और झोड़ा-चांचरी लिख चुके है। उनके गीतों को लोग खूब पसंद कर रहे है। यह झोड़ा-चांचरी नंदा कुमाऊंनी यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। आगे पढ़िये…

https://www.youtube.com/watch?v=yQ_plaOcZqY

यह भी पढ़ें 👉  Govt Job: नॉन-फैकल्टी पदों पर भर्ती, 10वीं पास से MA तक युवाओं के लिए शानदार मौका...

इससे पहले न्यौली के लिए विख्यात लोकगायिका बबीता देवी ने अपनी आवाज से लोगों का दिल जीता है। साथ ही लोकगायक नंदकिशोर पांडे कई सुपरहिट गीत गा चुके है। पहली बार इन दोनों की जुगलबंदी झोड़ा-चांचरी मंे आपने सुनने को मिली जायेंगी। पत्रकार जीवन राज साली-भिना के बीच होने वाली नोकझोंक को इस झोड़े के माध्यम सुंदर चित्रण किया है। आज इस झोड़े के रिलीज होते ही लोगों ने इसे खूब पसंद किया। होली के रंग में डूबे लोगों को एक नया झोड़ा-चंाचरी मिल गई। वहीें लोकगायिका बबीता देवी ने बताया कि उनके कई और गीत जल्द रिलीज होने वाले है। जो लोगों को खूब पसंद आयेंगे। साथ ही लोकगायक नंदकिशोर पांडे के भी कई और नये गीत आने वाले है। ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक कर आप इस झोड़े-चांचरी का आनंद ले सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: श्रीराम नवमी पर ह्रदयेश कुमार के नेतृत्व में निकाली भव्य शोभा यात्रा...
Ad
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *