हल्द्वानीः बेरोजगारी, महंगाई, चिकित्सा, शिक्षा, पलायन पर सरकार विफलः बल्यूटिया

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी व उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी पर हल्द्वानी में आयोजित चुनावी जनसभा में कोरा झूठ बोलने का आरोप लगाया। योगी व धामी ने बोला कि उनकी सरकार सैनिक परिवारों के साथ खड़ी है। यदि सरकार सैनिक परवारों के साथ खड़ी है तो शहीद सैनिकों के वीरांगनाओं व परिवारजनों को मिलने वाली 10 लाख प्रोत्साहन राशि का क्यों विरोध कर रही है। क्यों सर्वाेत्तम न्यायालय में शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं व परिवारजनों को प्रोत्साहन राशि ना दिये जाने के लिए अपील कर पैरवी कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-निकाय चुनाव में मतदाता बनने का एक और मौका, इस दिन से चलेगा विशेष अभियान

बल्यूटिया ने कहा कि देश भक्ति व कुर्बानी का जज्बा रखने वाले प्रदेश के नौजवान जो सेना में रोजगार नहीं शौर्य गाथा लिखने के लिए सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी करते हैं। उन पर अग्निपथ योजना थोप कर उनकी देश भक्ति की भावनाओं को महज चार साल के रोजगार से जोड़कर उनकी भावनाओं का कत्ल किया है। योगी व धामी ने अपने चुनावी उद्दबोधन में अग्निवीर योजना का जिक्र ना कर मौन स्वीकृति दी कि यह योजना देश व प्रदेश हित में नहीं है जिसका जिक्र करने से भाजपा को चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है। बल्यूटिया ने कहा कि दोनों ही मुख्यमंत्री अपने रिपोर्ट कार्ड दिखाने की बजाए सिर्फ प्रवचन देकर चले गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, रंग बिरंगे पोशाक में दिखे बच्चे

बल्यूटिया ने कहा कि सरकार जनता की मूलभूत समस्याओं जैसे बेरोजगारी, महँगाई, चिकित्सा, शिक्षा, पलायन में पूरी तरह विफल रही है। बेटी की सुरक्षा की बात करने वालों के राज में बहन अंकिता के पारिवाजनों व उत्तराखण्ड वासियों को आज भी न्याय की दरकार है। हर घर नल जल योजना का डंका पीटने वाले जनता से जमीनी हकीकत तो पूछे कि योजना के नाम पर अपनों के वारे न्यारे तो हो गए मगर नल और जन दोनों ही पानी की आस में प्यासे हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।