हल्द्वानी: यहां कथित प्रेमी के घर बंद मिली नाबालिग, ग्रामीणों को देख आरोपी युवक फरार

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Haldwani: गौलापार में उस समय ग्रामीण एकत्र हो गये जब उन्हें एक घर में लडक़ी के बंद होने की सूचना मिली। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी कि कथित प्रेमी केे घर में एक नाबालिग बंद है। मौके पर पहुंची पहुंची ने नाबालिग लडक़ी को बाहर निकाला।नाबालिग लडक़ी की मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म व पॉक्सो अधिनियम में मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः जम्मू कश्मीर में पशुपालन व डेयरी समर मीट 2023 में शामिल हुए मंत्री बहुगुणा, बताई पशुपालकों की खूबियां…

मामला गौलापार क्षेत्र का है। जहां एक 16 साल की लडक़ी दोपहर करीब दो बजे घर से गायब हो गई। इधर घर पर लडक़ी के होने से परिजन उसकी तलाश में जुट गये। परिजनों का आरोप है कि कथित प्रेमी उसे बहलाकर अपने घर ले आया। जहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म भी किया। युवक के घर लडक़ी के पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों को भी जानकारी मिल गई। जिसके बाद ग्रामीण उसके घर एकत्र होने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः केन्द्रीय राज्य रक्षामंत्री अजय भट्ट ने किया "पहाड़ प्रभात" समाचार पत्र का विमोचन, दी बधाई…

घर के बाहर लोगों की भीड़ देख लडक़ा गायब हो गया। इस बीच नाबालिग ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। सूचना पर गौलापार खेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी भुवन सिंह राणा मौके पर पहुंचे। लडक़ी को आवाज देकर दरवाजा खुलवाया। सूचना पर लडक़ी के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद
खेड़ा चौकी में तहरीर देकर नाबालिग की मां ने अपहरण व दुष्कर्म का आरोप लगाया। काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्र का कहना है कि आरोपी युवक भुवन पाल निवासी रामलाल कॉलोनी खेड़ा के खिलाफ अपहरण के लिए धारा 363, दुष्कर्म के लिए धारा 376 व पॉक्सो अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad
ashok kumar
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *