हल्द्वानी: अंडर 19 में उत्तरकाशी और अंडर 17 में नैनीताल ने जीता फाइनल, डीपीएस में हुई फुटबाल प्रतियोगिता
Haldwani News: आज राज्यस्तरीय विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 8 मैच खेले गए। अंडर 17 वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल पिथौरागढ़ और पौड़ी के मध्य खेला गया, जिसमें पिथौरागढ़ 4 – 0 से जीता
दूसरे सेमीफाइनल में नैनीताल ने ऊधम सिंह नगर को 7.0 से हराया। अंडर19 के सेमीफाइनल में उत्तरकाशी ने चंपावत को और नैनीताल ने देहरादून को हरा कर फाइनल में जगह बनाई।
अंडर 19 फाइनल में उत्तरकाशी ने नैनीताल को 2- 0 से हराया। अंडर 17 में नैनीताल ने पिथौरागढ़ को एकतरफा हरा कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
फाइनल मुकाबले की मुख्य अतिथि डीप एस की प्रधानाचार्या रंजना शाही ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया। अंडर 17 विजेता नैनीताल उपविजेता पिथौरागढ़ और तृतीय स्थान पर पौड़ी की टीम रही। अंडर 19 में उत्तरकाशी प्रथम नैनीताल द्वितीय और देहरादून तृतीय रहा।