हल्द्वानी: ठग ने निकाला ठगी का गजब तरीका, हल्द्वानी के युवक को पार्सल भेज अकाउंट से उड़ा दिए रूपये…
Haldwani News: शहर में एक युवक से साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। उनके मोबाइल पर टावर लगाने एक लिंक आया। जिसमें उन्होंने पूरी जानकारी भर दी। इसके बाद उनके पते पर एक पार्सल आया। आगे पढ़िए…
जब उन्होंने पार्सल खोलकर देखा तो उसके अंदर एक फिंगर प्रिंट स्कैनर आया। जिसमें उन्होंने फिगर लगाया तो उनके बैंक अकाउंट से 20 हजार रुपए कट गए। पीड़ित युवक कोतवाली पहुंचा जहा उसने पुलिस को अपने साथ हुई ठगी के बारे में बताया। उन्होंने साइबर सेल में भेज दिया। आगे पढ़िए…
कोतवाली पहुंचकर हीरा नगर क्षेत्र के एक युवक ने बताया कि उसके मोबाइल पर टावर लगाने का एक मैसेज आया। जब उसने लिंक खोला तो उसमें कुछ डिटेल भरने के बारे में बोला। उसने पूरी जानकारी भर दी। इसके बाद उसके पते पर एक पार्सल आया। उसने पार्सल खोला तो उसमें एक फिंगर प्रिंट लगाया का स्कैनर था।उसने फिगर प्रिंट लगाया तो थोड़ी देर में उसके बैंक खाते से 20 हजार रूपए कटने का मैसेज आया। जिसके बाद उसे अपनी साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। युवक ने तुरंत बैंक जाकर अपने एकाउंट को सीज करवाया। वही साइबर सेल में भी शिकायत कर दी गई है।