हल्द्वानी: शुभानु आई हॉस्पिटल ने कोतवाली में लगाया नि:शुल्क शिविर, पुलिसकर्मियों ने कराई आंखों की जांच


Haldwani News: रविवार को कोतवाली हल्द्वानी में शुभानु आई हॉस्पिटल द्वारा एक नि:शुल्क आंखों की जांच शिविर लगाया गया। शिविर में पुलिसकर्मियों के आंखों की जांच की गई। इस दौरान डां शुभा पांगती ने सभी को आंखों से संबंधित जानकारी दी। शिविर में डां. शुभा पांगती द्वारा पुलिसकर्मियों के आंखों की जांच की गई। इसके अलावा आंखों की रोशनी को बनाए रखने, आंखों को किसी भी चोट से बचाने और आंखों की सुरक्षा को लेकर मरीजों को जानकारी दी। शिविर में करीब 70 पुलिसकर्मियों के आंखों की जांच की गई। साथ ही उन्हें आंखों से बचाव के जानकारी भी दी गई।


डां. शुभा पांगती (आंखों के आंसु रोग के सर्जन) ने जानकारी देते हुए बताया कि शुभानु आई हॉस्पिटल में आंखों से संबंधित इलाज किया जाता है। अस्पताल में (RETINA) पर्दे की सर्जरी एंव इंजेक्शन, आंखों की चोट एवं इमरजेन्सी, पत्थर की नकली आंख, आंखों की पलक, आंसु/नासुर एवं कैंसर का इलाज की सुविधाएं उपलब्ध है। इसके अलावा अस्पताल में सभी प्रकार की आंखों की जटिल सर्जरी एव इलाज किया जाता है। इस मौके पर शिविर में भरत अधिकारी, आकांक्षा, धीरज कैंप व्यवस्थापक गौरव जोशी मौजूद रहे।






