हल्द्वानी: सेवा भारती ने जीतपुर नेगी में किया कन्या पूजन



Haldwani News: आज नवरात्र के शुभअवर पर सेवा भारती हल्द्वानी ने जीतपुर नेगी में कन्या पूजन का कार्यक्रम किया। इस मौके पर कन्याओं को भोजन कराया गया। सेवा भारती समिति के सभी सदस्यों ने कन्याओं का पूजा कर आशीर्वाद लिया। यह कार्र्यक्रम जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह भाकुनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सेवा भारती के माध्यम से सिलाई सीखने वाली महिलाएं और बच्चे भी मौजूद रहे।

जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह भाकुनी ने कहा कि महिलाएं समय निकालकर सिलाई का कार्य सीख सकती है जिससे आगे चलकर भाव रोजगार से जुड़ सकें, इस दौरान गांव की महिलाओं और युवाओं ने युवतियों में प्रशिक्षण को लेकर उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सेवा प्रमुख धनीराम, जिला कारवा राहुल, जिला सेवा प्रमुख मोहन दुर्गापाल, जिला प्रचारक कमल, नगर प्रमुख गिरीश, जिला मंत्री सुदर्शन राणा, जिला उपाध्यक्ष नवीन जलाल, जिला कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष हेमा पांडे, नगर उपाध्यक्ष गीता तिवारी, मातृमंडल नगर अध्यक्ष हरिप्रिया जलाल, नगर मंत्री रेनू भाकुनी, भजन मंडली प्रमुख भावना पांडे, सिलाई शिक्षिका मोनिका, जीविका, कुमकुम, डिम्पल, खुशी, डौली, अंजली, दिव्या, हिमानी, शिवानी, शिखा, गोपाल, पूजा, बबली, सलौनी, निशा, प्रिया, सुरभि, तमन्ना, मालती, पूजा, अंशिका, गीता, मीना, मंजीव आदि मौजूद रहे।



