हल्द्वानी: पर्यटकों की बढ़ती भीड़ देख पुलिस ने बदला यातायात रूट, पहाड़ से आने-जाने पढ़ ले खबर…

खबर शेयर करें

Haldwani News:आगामी राजकीय अवकाश तथा वीकेंड के दौरान जनपद नैनीताल में आवागमन करने वाले यात्रियों तथा स्थानीय जनता के सुव्यवस्थित यातायात के लिए दिनांक 14 से 16 अप्रैल 2023 तक यह यातायात प्लान लागू रहेगा।

रामपुर रोड से आने वाले समस्त यात्री वाहन शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीन पानी से गौला बाईपास-नारीमन होते हुए नैनीताल -भीमताल- भवाली, अल्मोड़ा को जायेगे।

बरेली रोड से आने वाले समस्त यात्री वाहन तीन पानी से गोला बाईपास-नारीमन होते हुये नैनीताल तथा भीमताल-भवाली से अल्मोड़ा को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः प्रशासन की तोबड़तोड कार्रवाई, फुटपाथ और दुकान के बाहर अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं...

नैनीताल में वाहनों की संख्या अधिक हो जाने पर निम्न डायवर्जन प्लान लागू होगा:-

रामपुर रोड से आने वाले समस्त यात्री वाहन पंचायतघर तिराहा-आरटीओ रोड- हनुमान मन्दिर होते हुये कालाढुंगी से नैनीताल में प्रवेश करेंगे।

बरेली रोड से आने वाले समस्त यात्री वाहन मोटाहल्दू/मोतीनगर- जयपुरबीसा तिराहा-गन्ना सेन्टर तिराहा होते हुये पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड- हनुमान मन्दिर होते हुये कालाढूंगी से नैनीताल में प्रवेश करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः चर्चित मिर्गी रोग विशेषज्ञ के रिजार्ट में कसीनो का खेल, पांच महिलाओं सहित 37 लोग दबोचे...

टनकपुर, खटीमा, चोरगलिया, रोड से आने वाले समस्त यात्री वाहन खेड़ा तिराहा से स्टेडियम रोड होते हुए तीनपानी- मोटाहल्दू/मोतीनगर-जयपुरबीसा तिराहा-गन्ना सेन्टर तिराहा होते हुये पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड- हनुमान मन्दिर होते हुये कालाढूंगी से नैनीताल में प्रवेश करेगें।

नैनीताल से आने वाले समस्त यात्री वाहन ज्यूलीकोट- काठगोदाम होते हुये अपने गन्तव्य स्थान को जायेंगे।

नौकुचिया ताल, सात ताल, भीमताल जाने वाले वाहन वाया काठगोदाम अमृतपुर जायेंगे व इसी रास्ते से वापस आयेंगे।

मुक्तेश्वर, कैची जाने वाले यात्री वाया ज्योलीकोट भवाली मार्ग का प्रयोग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः रेरा पर सीएम धामी से मिली युवा किसान संघर्ष समिति, सीएम ने कही ये बात…

यदि प्रशासन द्वारा फतेहपुर-बसानी-पटवाडागर रोड वाहनों के लिए खोल दिया जाता है तो नैनीताल जाने वाले समस्त यात्री वाहन वाया कालादुगी न भेजकर उक्त मार्ग पर यात्री वाहनों को भेजा जा सकता है। जिसमें नैनीताल जाने आने को वन वे व्यवस्था रहेगी। नैनीताल जाने वाले वाया बेलबसानी मार्ग का प्रयोग कर प्रस्थान करेगें तथा नैनीताल से आने वाले वाया ज्योलीकोट-काठगोदाम निकासी करेंगे।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *