हल्द्वानी: पुलिस को मिला 47 हजार रूपयों से भरा पर्स, असल मालिक तक पहुंचकर पेश की ईमानदारी की मिसाल

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Haldwani: देर रात काठगोदाम थाने के सिपाही टीका राम व अशोक कुमार की रात्रि ड्यूटी कोविड हॉस्पिटल बृजलाल पर लगी थी। इस दौरा रात्रि में ड्यूटी के दौरान उन्हें एक पर्स सडक़ किनारे पड़ा मिला। जब उन्होंने पर्स उठाकर देखा तो दोनों हैरान रह गये। पर्स में एटीएम कार्ड को 47000 रूपये की नकदी थी। ऐसे में दोनों सिपाहियों ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए तत्काल की सूचना थानाध्यक्ष विमल मिश्रा को दी।

सूचना के बाद तत्काल काठगोदाम थानाध्यक्ष बृजलाल हॉस्पिटल में पहुंचे। उन्होंने पर्स के असल मालिक की तलाश की जो अस्पताल में आये तीमारदार या इलाज के लिए आये किसी व्यक्ति का हो सकता है। इसके बाद थानाध्यक्ष ने आसपास पूछताछ की गई तथा पर्स में रखें दस्तावेजों व एटीएम कार्ड आदि के आधार पर पर्स व नगदी विनोद गिरी गोस्वामी पीसीएस निदेशक, समाज कल्याण विभाग निदेशालय हल्द्वानी का निकला।पर्स मिलने के बाद विनोद गिरी गोस्वामी खुशी सेे झूम उठे। उन्होंने बताया कि वह परिवार के सदस्य की देखभाल को अस्पताल आये तो जहां वह अस्पताल में बिल का भुगतान क रने वाले थे। दोनों सिपाहियों की ईमानदारी की उन्होंने जमकर प्रशंसा की। पुलिस ने पर्स उन्हें लौटा दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page