हल्द्वानीः श्रीराम बारात का कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत

खबर शेयर करें

Haldwani News:आज हल्द्वानी में कांग्रेस प्रदेश महासचिव सोहेल सिद्दिकी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीराम बारात का भव्य स्वागत किया और राम बारातियों को फल वितरित किए। इस अवसर पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से कांग्रेस के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव सोहेल सिद्दिकी ने कहा कि हमारा उद्देश्य शहर में कौमी एकता को बनाए रखना है। हम सभी धर्मों, जातियों और समुदायों के लोगों के बीच आपसी भाईचारा और सौहार्द को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: DPS में अंतर-विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता, 21 स्कूलों ने किया प्रतिभाग

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में हिस्सा लेकर समाज में एकता और शांति का संदेश देने का कार्य करती रही है। फल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी ने न सिर्फ राम बारात का सम्मान किया, बल्कि सभी मौजूद श्रद्धालुओं को नवरात्र के इस पावन पर्व पर शुभकामनाएं भी दीं। कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं और बारात में शामिल लोगों ने एकजुट होकर शहर में शांति, एकता और सद्भावना बनाए रखने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः नर्स से छेड़छाड़ मामले में आया नया मोड़, उधार लिए थे रूपये

इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, युवा नेता मयंक भट्ट, महिला कांग्रेस की प्रतिनिधि मीमांशा आर्य, वरिष्ठ नेता हेमंत बागड़वाल, शोभा बिष्ट, गोविंद बगड़वाल, संजय उप्रेती, गीता बहुगुणा, हेमंत साहू, रोहित भट्ट, हिमांशु जोशी और राजकुमार सहित कई अन्य कांग्रेसी नेता भी इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।