हल्द्वानी: चुनाव में हार से बौखला गई कांग्रेस, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रावत ने कांग्रेस को घेरा

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने अपने एक बयान में कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा, पूर्व मुख्यमन्त्री हरीश रावत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल विगत दिवस धरने पर बैठे और स्वास्थ्य मन्त्री डॉ धन सिंह रावत पर मनगड़ आरोप लगा रहे है। इससे यह साफ होता है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव 2022 में करारी हार की पीड़ा सह नहीं पा रही है। हार के बाद कांग्रेस के नेताओं की बौखलाहट इतनी बढ़ गयी है कि बिना जानकारी लिए जल्दबाजी पर वह धरने में बैठ गये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी बेला तोलिया का जनसंपर्क अभियान, घर-घर पहुंच मांगा समर्थन

प्रकाश रावत ने कहा कि जबकि पूर्व ही सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने स्वय मामले को संज्ञान में लेकर भर्ती घोटाले की जांच बैठा दी थी। सहकारिता मंत्री ने एक बयान जारी कर कहा कि अगर विभागीय जांच सही तरीके से नहीं होगी तो हमारी सरकार इसकी एसआईटी की जॉच करेंगी। प्रदेश प्रवक्ता रावत ने कहा कि आचार संहिता के दौरान प्रदेश के कुछ अधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया करवाई थी। जैसे ही सहकारिता मंत्री को भर्ती घोटाले की शिकायत मिली तो उन्होंने सहकारिता सचिव को निर्देशित करते हुए जांच के आदेश दिए।

Ad

हैरानी की बात यह है कि इसके बावजूद भी कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व धरने पर बैठ गया। इससे साफ होता है कि डा. धन सिंह रावत से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल अपनी हार को नहीं पचा पा रहे है। जगजाहिर है कि जब भीकांग्रेस सरकार रही है तो हमेशा बैकडोर से भर्तियां हुई है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।