हल्द्वानी: ग्रीनवूडस ग्लोबल स्कूल में आर्ट, क्राफ्ट एंड साइंस का आयोजन, बच्चों ने लगाए स्टॉल…
Haldwani News: आज ग्रीनवूडस ग्लोबल स्कूल में आर्ट, क्राफ्ट एंड साइंस एक्सहिबिशन का आयोजन किया गया । जिसमें ऊर्जा के संसाधन एवं संरक्षण, संचार के साधन, प्राणी जगत, mean of communition, वनस्पति जगत, जंतु जगत, पादप जगत, घरों के प्रकार, यातायात के साधन, math Zone, ग्लोबल वार्मिंग, haunted house, पराक्रम, उत्तराखंड की संस्कृति, जय राम आदि विषयों पर विभिन्न कक्षाएं सुसज्जित की गई । साथ ही बच्चों के लिए खेल एवं फूड काउंटर की भी व्यवस्था की गई ।
विभिन्न मॉडल प्रस्तुत करके विद्यार्थियों ने अपनी वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया। बच्चों ने बढ़चढ़ कर प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रधानचार्या मती ज्योति मेहता ने कहा कि विद्यालय में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित करने का एकमात्र उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा एवं योग्यता को दूसरों के समक्ष प्रस्तुत करने का कौशल विकसित करना।