हल्द्वानी: प्राचीन शिव मंदिर में इस बार खास होगा गणेश महोत्सव

खबर शेयर करें

Haldwani News: प्राचीन शिव मंदिर समिति बरेली रोड द्वारा भव्य गणेश महोत्सव आयोजित करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा व अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 7 सितंबर से 12 सितंबर तक भव्य गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रंगारंग धार्मिक को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें स्थानी कलाकारों को भी मंच दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने इस ऑलराउंडर को बनाया अपना कप्तान

अमित आसवानी को नंदकिशोर लाल जायसवाल ने बताया इस बार प्राचीन शिव मंदिर कमेटी द्वारा 200 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है। रक्तदान शिविर 8 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से लगेगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरेराम पाण्डेय नारायण सेवा आश्रम देवघर झारखंड मौजूद रहेंगे।

Ad


मीडिया प्रभारी हेमन्त साहू ने बताया गणेश महोत्सव के दौरान चित्रा कला प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान, डांडिया डांस, बाबा खाटू, श्याम भजन संध्या का आयोजन मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगे। इस मौके पर संरक्षक प्रताप बिष्ट, सुभाष मोगा, रूपेंद्र नागर, हेमन्त साहू, शिव कपूर, पदमपाल, सुशील गुप्ता, मुरली मुलानी, अनिल अग्रवाल, सूरज लंबा, पूरन सागर, सुनील गुप्ता, दीपांशु शर्मा, आनंद गुप्ता, धर्मेंद्र साहू, राम रूप, पंकज गुंबर, राजेश साहू, पवन जोशी, राजू रावत समेत मंदिर समिति के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।